Connect with us

News

मूल्यनिष्ठ शिक्षा का आधार – आध्यात्म डॉ. अदिती सिंघल

Published

on

 

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की और से वसंत नगर स्थित नागपुर विभागीय मुख्यालय में शिक्षको के लिए ” मूल्यनिष्ठ शिक्षा का आधार आध्यात्म ”  इस विषय पर सेमिनार का आयोजन सोमवार १०/०६/२०१८ को किया गया. इस विषय पर डॉ. अदिती अपने विचार रखे. उन्होंने कहा की आज बेईमानी करके परीक्षा में अंक बढ़ाये जा रहे है. इससे क्या होगा, वह डॉक्टर बनेगा तो किडनी गायब करेगा, आर्किटेक्ट बनेगा तो बिल्डिंग दिखेगी अच्छी पर गिर जाएगी. मूल्यों को समझें. जो मेरा है ही नहीं, उसे मेरा कैसे कहू दुःख देंगे तो दुःख मिलेगा. सच बोलना चाहिए यह सभी को पता है, लेकिन उनकी शक्ति परमात्मा से मिलेगी. दुसरे सत्र में ” पासवर्ड टू हैप्पीनेस ” विषय पर उन्होंने कहा की जब हम स्वयं की तुलना दुसरे से करने लगते हैं तो हमें दुःख होता है. उन्होंने ब्रह्माकुमारीज द्वारा सिखाया जाने वाला राजयोग का अभ्यास करने के लिए सभी को प्रेरित किया. सभी को योगाभ्यास कराया. विशेष तोर पर ब्रह्माकुमारीज नागपुर की मुख्यसंचालिका बी के रजनी दीदीजी उपस्थित थे. आभार प्रदर्शन बी. के. मनिषा दीदी ने किया. संचालय बी. के. दमयंती बहन ओर बी के उमा बहन ने किया |

WhatsApp Image 2018-06-12 at 9.27.06 AM (3)

« 1 of 2 »

Continue Reading