Connect with us

Program

विजयादशमी कार्यक्रम हिंगणा में ब्रह्माकुमारिज की मनोहारी झाँकिया

Published

on

दिनांक ३० सितम्बर – विजयादशमी कार्यक्रम हिंगणा में विशेष प्रजापिता ब्रह्माकुमारिज ईश्वरीय विश्व विद्यालय के वानाडोंगरी स्थित सेवाकेंद्र द्वारा दो नयनमनोहर झाँकियाँ निकाली गई | एक झांकी में राम, सीता , लक्ष्मण, हनुमान एवं अष्ट भुजा दुर्गा देवी एवं महिषासुर वध दर्शाया गया | लाऊड स्पीकर पर लोगो को विजया दशमी की एवं दुर्गा देवी द्वारा महिषासुर वध का आध्यात्मिक रहस्य स्पष्ट किया गया |

  पाँच विकार नर के और पाँच विकार नारी के मिलाकर दस सर वाले राक्षस का अर्थात विकारी चरित्रहीन मानव का प्रतिक है, जो ज्ञान के बाणों से उसका वध दिखाया गया | दूसरी और शिव परमात्मा से योगयुक्त होकर उनसे अष्ट शक्तियाँ प्राप्त कर शिव शक्ति दुर्गा देवी, आसुरी प्रवृत्तियो का नाश करती हुई दिखाई गई |

इन झाँकियो का उद्घाटन श्रीमती संध्याताई गोतमारे , माजी अध्यक्षा जि. प. ने किया | इन झांकियों को देखने लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी | कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में माजी मंत्री रमेशजी बंग जी ने कहा की मनुष्य अनैतिक कर्म करने से तथा व्यसनों से स्वयं की रक्षा करें | आज का समाज इन्ही कारणोंसे भ्रषाचारी बन गया है | जिसे जलाने को प्रेरणा देनेवाला आज का विजया दशमी कार्यक्रम है साथ में ब्रह्माकुमारी संगीता दीदी संचालिका ब्रह्माकुमारीज वाणाडोंगरी सेवाकेंद्र, ब्रह्माकुमार प्रेमप्रकाश भाई, श्री विट्ठलराव कोहाड़ , भा. ज. पा. अध्यक्ष , हिंगणा, श्री मुकेश कातलकर, अध्यक्ष महात्मा ज्योतिबा फुले बहुउद्देषीय मंडल आदि उपस्थित थे |

IMG-20171001-WA0002 PicsArt_10-01-12.30.23

Continue Reading