Connect with us

News

शाश्वत यौगिक खेती प्रदर्शनी – याग्रोविजन नागपूर

Published

on


ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा राजयोग के माध्यम से मिट्टी और बीज में जीवन समझने का सफल प्रयास।

नागपुर के रेशिमबाग मैदान पर अग्रोविजन राष्ट्रीय कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमे ब्रह्माकुमारीज़ ने भी सहभाग लिया। ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा  ” शाश्वत योगिक खेती ”  विषय पर प्रदर्शनी लगाई गई जिसका उत्घाटन भ्राता डॉ.खुशालचंद्र बोपचे माजी सांसद अधक्ष (जल संसाधन समिति), भ्राता अनिल मोरे ( रीजनल मनेजर महाराष्ट्र एग्रीकल्चर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कारपोरेशन ) इनके हस्ते संपन्न हुआ। इस उत्घाटन में हितवाद के पत्रकार राजेन्द्रजी दिवे, बी.के. प्रेमलता बहन, बी.के. मनीषा बहन, बी. के. वर्षा बहन, बी.के. महेंद्रभाई ठाकुर ” Ruchi Agro farm Directer & Rural Development wing Executive member डॉ.दीप्ती वानखेड़े “एग्रीकल्चर साइंटिस्ट ” तथा अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 

Continue Reading