Program
आबू में समर्पित बहनों का स्वागत समारोह, नागपुर

” ब्रह्माकुमारिज के विश्वशांति सरोवर रिट्रीट सेंटर में 24 समर्पित ब्रह्माकुमारी बहनों का स्वागत समारोह ”
नागपुर रविवार 20 अगस्त – ब्रह्माकुमारिज, नागपुर द्वारा निर्माणाधीन रिट्रीट सेंटर “विश्व शांति सरोवर “में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी संतोष दीदीजी , संचालिका महाराष्ट्र ऐवं आंद्रप्रदेश की अधक्षता में समर्पित ब्रह्माकुमारी बहनों का सम्मान समारोह संपन्न हुआ |इस अवसर पर प्रमुख अतिथी के रूप में श्रीमती नंदा जिचकर , माहापौर नागपुर महानगर पालिका , विशेष अतिथि के रूप में श्री दत्ता मेघे , माजी खासदार तथा सन्माननीय अतिथि के रूप में श्री नैनी साहब, डायरेक्टर नेशनल सिविल डिफेंस कॉलेज से उपस्थित थे| साथ में श्री सुशिल अग्रवाल जी भी मंचपर उपस्थित थे|
Continue Reading