Program
Shivratri Celebration Sakkardara Nagpur

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सक्करदरा स्थित लक्ष्मी नारायण तथा शिव मंदिर में भव्य झाँकी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया | इस झाँकी का उद्घाटन भ्राता श्री. सुधाकरजी कोहळे आमदार (दक्षिण नागपुर) श्रीमती विजया शिर्के ( ट्रस्टी लक्ष्मी नारायण मंदिर) बी.के. मंजू दीदी, द्वारा सम्पन्न हुआ। उद्घाटन पश्चात ध्वजा रोहण कराया गया साथ custom writing ही ईश्वरीय संदेश तथा सौगात भेंट की.