Program
व्यसनमुक्ति चित्रप्रदर्शनी

जरीपटका स्थित दयानंद पार्क में सिंधि समाज द्वारा चेट्रिचन्द दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत भव्य मेले का आयोजन किया गया तथा अलग अलग विषय पर प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ ने भी सहभाग लिया। कुकरेजा नगर स्थित ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र द्वारा व्यसनमुक्ति चित्र प्रदर्शनी लगाई गई। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में जनता ने बढचढ कर हिस्सा लिया। राजयोग द्वारा व्यसनों पर विजय पाने की विधि जनता को समझाई गई तथा आत्मा ओर परमात्मा के परिचय से अवगत कराया। अंत जनता ने राजयोग शिखने की इच्छा जताई।