News
जरीपटका स्थित बँक कॉलनी मे वृक्षारोपण का कार्यक्रम

जरीपटका स्थित बँक कॉलनी मे वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुवा. ब्रह्माकुमारी नीलिमा बहन द्वारा उद्घाटन कराया गया, इस पश्च्चात पूर्व पार्षद सुरेश जग्यासी जी ने बहनजी को शॉल देकर सन्मानित किया. इस कार्यक्रम में खेमचंद भाई,मोटवानी सर,वाद्वानी भाई तथा अन्य कॉलनी सदश्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।