Connect with us

News

Rise & Shine by B.K. Shivlal Bhai

Published

on

विश्व शांति सरोवर में यूवाओं को मिला सक्सेस मंत्र 

ब्रह्माकुमारी  द्वारा विद्यार्थीओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक था ( राइज एंड शाईन ) कार्यक्रम का आयोजन विश्व शांति सरोवर (  रिट्रीट सेंटर जामठा  ) में किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल तथा कॉलेज से ३०० से अधिक विद्यार्थीओ  ने सहभाग लिया। बैरिन से आये बी.के. शिवलाल भाई ने इस कार्यक्रम को संबोदित किया, मंच संचालन बी.के मंजू बहन ने किया तथा आभार प्रदर्शन  बी.के. शुभांगी बहन ने किया।

 

Continue Reading