News
Rise & Shine by B.K. Shivlal Bhai
																								
												
												
											विश्व शांति सरोवर में यूवाओं को मिला सक्सेस मंत्र
ब्रह्माकुमारी द्वारा विद्यार्थीओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक था ( राइज एंड शाईन ) कार्यक्रम का आयोजन विश्व शांति सरोवर ( रिट्रीट सेंटर जामठा ) में किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल तथा कॉलेज से ३०० से अधिक विद्यार्थीओ ने सहभाग लिया। बैरिन से आये बी.के. शिवलाल भाई ने इस कार्यक्रम को संबोदित किया, मंच संचालन बी.के मंजू बहन ने किया तथा आभार प्रदर्शन बी.के. शुभांगी बहन ने किया।









