Connect with us

News

कार्यशाला – शासकिय अधिकारी एवं कर्मचारियों के मानसिक स्वस्थ्य के लिए आयोजन

Published

on

राष्ट्रिय आयुष अभियान एवं ब्रह्माकुमारिज मेडिकल प्रभाग के संयुक्त तत्वावधान में मानसिक स्वस्थ्य एवं राजयोग मेडिटेशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को बाबासाहेब खेडिकर सभागृह में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद के उपाध्यक्ष शरद डोनेकर ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद संजय यादव, स्वस्थ्य अधिकारी डॉ.दीपक सेलोकर, सुरेश माते, डॉ.सचिन हेमके, ब्रह्माकुमार प्रेमप्रकाश भाई, बी.के. दमयंती बहन, डॉ. सुचिता खडसे, प्रमुख रूप से उपस्थित थें. इस दौरान बी.के. दमयंती बहन ने राजयोग से मन को एकाग्र कर गहन शांति प्राप्त करने की बात कही. डॉ. सुचिता खडसे ने राजयोग से शरीर पर पड़ने वाले प्रभओं की जानकारी दी संचालन डॉ. मोटे ने किया .

 

Continue Reading