News
ब्रह्माकुमारिज वर्धापन दिन

हिंगना रोड ( सी. आर. पी. कैंप ) स्थित वैशाली नगर में ब्रह्माकुमारिज क्लास का तीसरा वर्धापन दिन मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती इन्द्रायनीताई कळबांडेजी को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम के पश्चात सेवाकेंद्र प्रभारी बी. के. संगीता बहन, बी. के. प्रेमप्रकाश भाई द्वारा श्रीमती इंद्रायणीजी को ईश्वरीय सौगात देकर best dissertation service is waiting for you सन्मानित किया गया।