Connect with us

News

Makar Sankranti & Cancer awareness @ vasant nagar

Published

on

मकरसंक्रांति यह एक हिन्दू पर्व माना जाता है, इस पर्व को पुरे भारत में किसी न किसी रूप में मनाया जाता है, खास करके महिलाओं का इसमे महत्व होता है, इस पर्व के उपलक्ष पर नागपुर स्थित वसंत नगर सेवा केंद्र पर महिलाओं को आमंत्रित किया गया | इस कार्यक्रम में १०० से अधिक महिलाओं ने सहभाग लिया, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी मनीषाबहन ने महिलाओं को हल्दिकुंकुम के अध्यात्मिक रहष्य से अवगत कराया तथा डॉ. सुचिता बहन ने महिओं को कैंसर के बारे में जाग्रति दिलाई .

 

Continue Reading