News
MakarSankranti Mahal Center
																								
												
												
											मकरसंक्रांति के उपलक्ष में महल सेवाकेंद्र पर महिलाओं के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में १५० से अधिक महिलाओं ने सहभाग लिया, मुख्यअतिथि के रूप में स्थानीय नगरसेविका श्रीमती सुभदा देशपांडे, पूजा चौधरी ( शिक्षिका भारत महिला विद्यालय ) डॉ. सुचिता खडसे ( चाइल्ड स्पेशलिस्ट ) को आमंत्रित किया गया | सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. वर्षा बहन नें सभी को मकरसंक्रांति के आध्यत्मिक रहस्य से अवगत कराया, तथा आये हुए अतिथियों ने अनुभवों का आदान प्रदान किया अंत में सभी को ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया.







